डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट की नीति पर भाजपा अडिग: सुबोध उनियाल

नरेंद्रनगर। बुधवार को नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ भारत की चुनावी प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुदृढ़ एवं लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र एवं दोहरी प्रविष्टियों को हटाने, तथा मतदाता विवरणों के सत्यापन एवं सुधार जैसे अहम विषयों पर जानकारी साझा की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाना है, ताकि कोई भी घुसपैठिया संवैधानिक चुनावों को प्रभावित न कर सके और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुरक्षित बनी रहे।

इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि घुसपैठ के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट है—डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है और SIR अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट जी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती दीक्षा राणा जी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने SIR अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता और जन-जागरूकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *