चिदंबरम बोले- भारत के पास योजना को लागू करने की पूरी क्षमता

नई दिल्ली। देश के सबसे गरीबों को न्यूनतम आय देने की कांग्रेस की बड़ी चुनावी घोषणा को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने कुछ और खुलासे किए। पी. चिदंबरम ने कहा कि ये योजना एक साथ नहीं बल्कि चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू की जाएगी। चिदंबरम ने ये बातें चेन्नई में एक प्रेसवार्ता में कहीं।चिदंबरम ने योजना लागू करने को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि उन्होंने अर्थशास्त्रियों से चर्चा की और सभी ने माना है कि भारत में इस योजना को लागू करने की पूरी क्षमता है। चिदंबरम ने कहा कि ये योजना एक साथ नहीं बल्कि चरण दर चरण लागू होगी और करीब 5 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।पी. चिदंबरम ने कहा कि हम इस योजना के तहत हम देश की 20 फीसदी गरीब आबादी को लाभ पहुंचाएंगे। जिसके तहत 25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था आज 200 लाख करोड़ रुपये की है, जो 12 फीसदी प्रति वर्ष की दर से बढ़ रही है। आने वाले छह साल में यह बढ़कर दोगुनी हो जाएगी। जिसकी वजह से भारत की जीडीपी अगले 5 सालों (2019-2024) तक 200 लाख करोड़ से बढ़ाकर 400 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी’।मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया था कि वह पिछले 6 महीने से इस योजना को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर दुनियाभर के अर्थशास्त्रियों से बात की है। इस योजना को लेकर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) से भी उनकी बात हुई।बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार की बनती है तो वे देश के सबसे गरीब लोगों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना की रकम भेजेंगे। मंगलवार को इस योजना के बारे में एक और खुलासा करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये राशि घर की महिलाओं के खाते में जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *