देहरादून। देहरादून में खाकी का दामन एक बार फिर दागदार हो गया। शहर की एक ब्यूटीशियन युवती ने पटेलनगर के बाजार चौकी में तैनात सिपाही व उसके दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सिपाही को निलंबित करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।वसंत विहार पुलिस के अनुसार, युवती पटेलनगर इलाके में ब्यूटी पार्लर में काम करने के साथ शादी व अन्य आयोजनों में घर जाकर महिलाओं का मेकअप करती है। युवती का पति कारीगर है। सोनू पुत्र तासीन निवासी मेहूंवाला युवती के पति का दोस्त है।आरोप है कि सोमवार को सोनू ने युवती के पति को बताया कि उसकी बहन की शादी है। लिहाजा अपनी पत्नी को मेकअप के लिए भेज दे। पति तैयार हो गया। सोनू ने कहा कि वह खुद उसे अपने घर लेकर जाएगा और वापस लाकर छोड़ देगा। सोमवार शाम को सोनू ने युवती को उसके घर से लिया और शादी में चला गया। वहां से लौटते समय रात हो गई।सोनू ने युवती से कहा कि उसने ऋषि विहार में एक व्यक्ति से मिलना है। युवती ने मना किया, लेकिन सोनू उसे लेकर ऋषि विहार में सिपाही यशपाल सिंह के घर पहुंचा। युवती ने आरोप लगाया कि सोनू ने सिपाही के साथ बैठकर शराब पी और कोई बहाना बनाकर वहां से चला गया। इसके बाद सिपाही ने उसे जबरन शराब पिलाई।आरोप है कि सिपाही ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इधर युवती ने फोन पर पति को पूरी बात बताई। पति मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना देने के बाद उसे घर लेकर चला गया।मंगलवार को युवती ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती को पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने बताया कि सिपाही यशपाल सिंह और सोनू के खिलाफ वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उधर, पुलिस ने मंगलवार को युवती का दून महिला अस्पताल में मेडिकल कराया, लेकिन पुलिस को अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। वसंत विहार पुलिस ने मंगलवार को ऋषि विहार स्थित यशपाल के घर की तलाशी भी ली। एसओ हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि सिपाही की पत्नी और बच्चे इन दिनों उत्तरकाशी गए हुए हैं। सिपाही मूलरूप से उत्तरकाशी का ही रहने वाला है।डीजी लॉ एंड आर्डर, उत्तराखंड अशोक कुमार के अनुसार दुष्कर्म के आरोपित सिपाही और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, विभाग के सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि पुलिस आचरण एवं सेवा नियमावली के अनुरूप कार्य करें। आपराधिक कृत्य में शामिल होने की स्थिति में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।