देहरादून। मसूरी रोड पर मालसी स्थित एक हॉजरी शॉप के स्टोर रूम में सुबह सेल्समैन का शव पंखे से लटकता मिला। स्टोर से टुकड़ों में फटा हुआ एक प्रेम पत्र और युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखी बातों के आधार पर माना जा रहा है कि युवक एक सेल्सगर्ल से एकतरफा प्यार करता था।हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सुसाइड नोट युवक ने खुद फाड़ा या युवक के पंखे से लटकने से पहले वहां कोई और भी आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक के परिजन भी चमोली से देहरादून पहुंच गए हैं।राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी रोड पर मालसी स्थित हॉजरी स्टोर के स्वामी मनीष ममगाई सुबह दुकान खोलने के कुछ देर बाद दूसरी मंजिल पर स्थित स्टोर में गए। वहां का ताला खोला तो भीतर सेल्समैन को पंखे से लटकता देख उनकी चीख निकल गई। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना।एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि सेल्समैन की पहचान पवन सिंह नेगी (23) पुत्र बख्तावर सिंह नेगी निवासी ग्राम बादुक, पोस्ट गुलाटी, चमोली के रूप में हुई। पवन स्टोर में पिछले चार-पांच साल से काम कर रहा था। स्टोर रूम में टुकड़ों में फाड़ा हुआ प्रेम पत्र मिलने के साथ पवन के पैंट की जेब से सुसाइड नोट भी मिला।टुकड़ों में फटे प्रेम पत्र को पढ़कर प्रतीत हो रहा है कि पवन किसी लड़की से एकतरफा प्यार करता था। उसे लेकर काफी कुछ उसने लिखा है। वहीं, सुसाइड नोट में पवन ने माता-पिता और बहन से माफी मांगते हुए लिखा कि वह उनसे काफी दूर जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर गौर कर रही है।वहीं, फोरेंसिक साइंस लैब की टीम ने भी स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया। फोन पर बात करते हुए बनाया फंदा पुलिस ने स्टोर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली। उसमें दिख रहा है कि तड़के करीब चार बजे पवन स्टोर रूम में दाखिल हो रहा है। उसके हाथ में रस्सी थी। कुछ देर ठहरकर उसने मोबाइल से किसी को कुछ मैसेज भेजे।