Lok Sabha Election 2019 में आज होगा ये सब कुछ

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2019 के तहत तमाम नेता जनसभाएं कर रहे हैं। रैलियों का दौर शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो चुका है मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला भी। इस चुनावी गहमागहमी में कौन नेता किधर प्रचार कर रहा है और चुनाव की अन्य गतिविधिया क्या हो रही हैं। इस सबको हमने एक जगह लाने की कोशिश की है, जिसे Election Tracker नाम दिया है।जम्मू कश्मीर में पहली बार किसी पंचायत में रैली करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू जिले के अखनूर में बनाई गई राज्य की अब तक की सबसे उंची 38 फीट की जर्मन हैंगर स्टेज से जम्मू-पूंछ संसदीय सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सिवाया टोल प्लाजा के पास रैली करेंगे। दरअसल, मोदी की रैली की तैयारियों के बीच जब बड़े अफसर मुआयना करने पहुंचे तो पता चला कि रैली स्थल से सटे भगवती कॉलेज में ही उसी समय सीसीएस विवि की परीक्षा भी होगी, जब मोदी मंच से पश्चिमी उप्र में चुनावी शंखनाद कर रहे होंगे।पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकली प्रियंका गांधी गुरुवार को अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अधायक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र राय बरेली का दौरा करेंगी। जहां वो कार्यकर्ताओं से आगामा लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगी। प्रियंका गांधी का काफिला शुक्रवार 29 मार्च को अयोध्या भी पहुंचेगा।Lok Sabha Election 2019 के तहत 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए आज यानि गुरुवार 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसे के साथ 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 115 सीटों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें की सात चरण के Lok Sabha Election 2019 के तहत इसी चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *