सोशल मीडिया में प्रचार पर भाजपा-कांग्रेस को भेजा नोटिस

देहरादून। सोशल साइट्स पर चुनाव प्रचार करना भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ा। एमसीएमसी ने तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर कानून कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इधर, दो पोर्टल संचालकों को भी नोटिस जारी किया गया है।लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशियों पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी नजर रख रही है। इसके लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां कंप्यूटर, टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले प्रचार पर नजर रखी जा रही है। कमेटी ने भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह, कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि और संजय कुंडलिया के फेसबुक एकाउंट के जरिये चुनाव प्रचार होता पाया। चारों प्रत्याशियों को एमसीएमसी की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके अलावा दो मीडिया पोर्टल और चैनल को भी नोटिस जारी किए गए हैं। सभी प्रत्याशियों को तीन दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद इसके उल्लंघन के विभिन्न मामलों पर अभी तक 1260 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। इनमें अवैध शराब, नगदी व शस्त्र पकड़ने आदि के मामले शामिल हैं। प्रदेश में दस मार्च को आचार संहिता लगने के बाद आयोग का सख्त रुख बरकरार है। इसके तहत अभी तक 1.54 करोड़ की नगदी और 1.69 करोड़ की शराब पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा शांति भंग की आशंका के 4883 मामलों में 34067 लोगों के चालान किए जा चुके हैं और 24077 को पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा 126 अवैध व 21 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए हैं। वहीं, 16 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *