पीएम की सुरक्षा तैयारी जांचने परेड ग्राउंड पहुंचे अफसर

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दून में प्रस्तावित चुनावी सभा की सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को पुलिस के अधिकारियों ने परेड ग्राउंड पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया। सूत्रों का कहना है कि इस बार पीएम की सुरक्षा में दोगुना पुलिस बल तैनात रहेगा। चुनाव ड्यूटी पर पहुंच चुकी पैरा मिलिट्री को भी सुरक्षा में शामिल किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अप्रैल को दून के परेड ग्राउंड में दोपहर बाद चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसे लेकर जहां भाजपा भीड़ जुटाने में लगी है। वहीं सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को आइजी गढ़वाल अजय रौतेला, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी सिटी श्वेता चौबे समेत अन्य ने परेड ग्राउंड पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्था का खाका तैयार किया। इस दौरान मैदान तक पहुंचने के लिए बनाए जाने वाले गेट, पीएम की एंट्री, मंच और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। इधर, भाजपा महानगर दफ्तर में भी पीएम की चुनावी रैली को लेकर बैठक हुई। बैठक में महापौर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजानदास ने कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने को कहा। उधर, सूत्रों ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी भी दून पहुंच गई है। मंगलवार को एसपीजी पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी।डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि पीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल का खाका तैयार कर लिया है। सुरक्षा फुलप्रूफ रहेगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पैरा मिलिट्री भी तैनात की जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को देहरादून में होने वाली जनसभा के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में सोमवार शाम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। तय किया गया कि तीन अप्रैल को परेड मैदान में भूमि पूजन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पांच अप्रैल को दूसरी बार उत्तराखंड आ रहे हैं। इससे पहले 28 मार्च को उन्होंने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया था। अब पांच अप्रैल के उनके देहरादून दौरे के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *