असम में राहुल गांधी बोले

गोलाघाट। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को असम के गोलाघाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने हर व्‍यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कही थी लेकिन उन्‍होंने अपना यह वादा नहीं पूरा किया। एक तरफ चौकीदार का झूठ तो दूसरी तरफ कांग्रेस का सच है। यदि केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम देश के उन 20 फीसदी परिवारों को, जो 12 हजार रुपये प्रति महीने से कम कमाते हैं, उनके खाते में पांच साल में तीन लाख 60 हजार रुपये डालेंगे।कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले मोदी ने आप लोगों के बैंक खातों में पैसे नहीं डाले लेकिन अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाला है। इस चौकीदार के मुंह से तो केवल झूठ ही निकलता है। मैंने इस झूठ को सच में बदलने के लिए अपनी पार्टी के थिंक टैंक से पूछा कि बताइये हकीकत में गरीबों के खातों में कितने रुपये डाले जा सकते हैं। इस मामले में हमारी पार्टी के लोगों ने दुनिया के दिग्‍गज अर्थशास्त्रियों से बात की तो एक आंकड़ा सामने आया। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मुझे लिखित में बताया कि पांच साल में हर गरीब के खाते में हमारी सरकार तीन लाख 60 हजार रुपये डाल सकती है।राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल तक केवल आप लोगों को बेरोजगार करने का काम किया। नोटबंदी की और आप सबको लाइन में खड़ा किया। अब मैं आप सबको एक नई लाइन में खड़ा करना चाहता हूं। इस लाइन में लगने के लिए आपको घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। यदि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों के बैंक खातों में हर साल 72 हजार रुपये डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *