देहरादून। पहाड़ी रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन प्रभावित रहेगा। दरअसल, देहरादून के पर्वतीय डिपो की 15 बसों को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया गया है। इनमें 14 बसें पहाड़ी रूटों की हैं। बसों का संचालन न होने से दून से पहाड़ आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बसों का संचालन 16 अप्रैल तक बाधित रहेगा।
लोकसभा चुनाव नजदीक आने पर तमाम व्यवस्थाओं के लिए रोडवेज की 15 बसों को भी अधिग्रहीत किया गया है। पांच से 16 अप्रैल तक इन बसों की सेवाओं का लाभ नहीं लिया जा सकेगा। इनमें एक बस दिल्ली रूट की है, जबकि शेष पहाड़ी रूटों की हैं। जाहिर है कि इतनी अधिक संख्या में बसों को चुनावी ड्यूटी में लगाने से रोडवेज बसों के संचालन बुरी तरह से प्रभावित होगा।
इन रूटों पर नहीं चलेंगी बसें
देहरादून-कथियान, देहरादून-लैंसडोन, देहरादून-भोरगांव, देहरादून-पौड़ी, देहरादून-कैराड़, देहरादून-देवलकोट, हापला-पोखरी, देहरादून-जखोल, आराकोट-जोठाड़ी, हनोल-त्यूणी, देहरादून-तिलवाड़ा, देहरादून-सइया, देहरादून-दिल्ली, देहरादून-कालसी, देहरादून-मसूरी।