देहरादून। दून-नैनी एक्सप्रेस संशोधित समय के अनुसार रवाना होनी शुरू हो गई। पहला दिन दर्जनों यात्रियों के लिए मुसीबत बना गया। ट्रेन के समय में परिवर्तन की जानकारी न होने के कारण यात्रियों की ट्रेन ही छूट गई। हैरानी की बात यह रही कि रेलवे स्टेशन परिसर में लगाए गए सूचना पट पर भी पुराना समय ही दर्शाया जाता रहा। दरअसल, दून स्टेशन में ट्रेनों की समय सारिणी के लगे सूचना-पट में समय नहीं बदला गया। पूरे दिनभर सूचना पट में ट्रेन का पुराना समय शाम 4:15 बजे चलता रहा। जबकि, अब ट्रेन का नया समय 3:35 हो गया है। इससे पहली बार दून-नैनी एक्सप्रेस में सफर करने जा रहे लोग सूचना-पट पर दर्शाये समय के आधार पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचे।
वहीं, अन्य कई लोग भी पूर्व की भांति चार बजे से पांच-दस मिनट पहले स्टेशन में पहुंचते रहे और ट्रेन की लोकेशन की ओर जाते रहे, लेकिन वहां ट्रेन खड़ी नजर नहीं आई। दस से 15 मिनट इंतजार करने के बाद भी जब ट्रेन नजर नहीं आई तो लोग इंक्वायरी रूम में पहुंचे और कारण पूछने लगे। तब जाकर उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन का समय बदल गया है और ट्रेन आधा घंटा पहले निकल भी चुकी है।