देहरादून। देहरादून कॉलेज ऑफ़ आर्ट के विद्यार्थियों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के सौंदर्यीकरण का कलात्मक कार्य हेतु नयी पहल की गयी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडापुरम, विकासनगर, देहरादून में फ़ाइन आर्ट के विद्यार्थियों एवं कॉलेज के निदेशक श्री सुशांत आर्य के निर्देशन में स्थलीय भ्रमण किया है। विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए दीवारों पर कक्षा-कक्ष में पेंटिंग की गयी। पुरानी जीर्ण – शीर्ण दीवारों पर वॉल पेंटिंग के द्वारा विद्यालय का परिवेश खिल उठा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सौंदर्यीकरण में मुस्कान, दीपिका, मुकुल, स्निग्धा, रश्मि, किरन, सलोनी, मिनाक्षी और रागिनी ने पेंटिंग की एवं पूरे विद्यालय परिसर को सुंदर बना दिया।
निदेशक सुशांत आर्य ने आगे भी इस तरह ग्रुप प्रोजेक्ट द्वारा सरकारी विद्यालयों के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी है। दीवारों की साज-सज्जा के साथ साथ विद्यालयों के बाहरी द्वार पर सड़क सुरक्षा के चिन्हों को भी अंकित किया जाएगा ताकि बच्चों में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी बढ़े एवं सड़कों पर उनका जीवन सुरक्षित रहे।