Oppo Reno सीरीज 10 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए इसके संभावित फीचर्स

नई दिल्ली । Oppo अपने नए Oppo Reno सीरीज को 10 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। Oppo के Oppo Innovation Event 2019 में इस 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स पहले भी लीक हुए थे। इस बार जो नई जानकारी सामने आई है वो यह है कि Oppo Reno को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट स्टेंडर्ड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा जबकि, दूसरा वेरिएंट Oppo Reno 10X जूम वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। Oppo Reno 10X वेरिएंट में यूजर्स को 5G सपोर्ट वाले स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिए जाएंगे। आइए, जानते हैं इसके संभावित फीचर्स के बारे में
Oppo Reno 10X
इस स्मार्टफोन को नए कैमरे टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे वाले स्मार्टफोन की चर्चा काफी समय से थी। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश करने की संभावना जताई जा रही थी। कंपनी अब इसे अपने इनोवेशन इवेंट में पेश कर सकती है।
Oppo Reno के संभावित फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को नए इनोवेटेड कैमरे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में पेरिस्कोप की तरह का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा एक 120 डिग्री का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। सबसे नीचे एक टेली फोटो लैंस दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में एक नई तकनीक के कैमरे के अलावा भी कई अन्य यूनिक फीचर्स दिए जा सकते है। इस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप के मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके 4,065 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। साथ ही फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इस डिवाइस को प्रीमियम रेंज में उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 41,300 से Rs 44,000 के बीच रखी जा सकती है।
Oppo Reno स्टेंडर्ड एडिशन
इस एडिशन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके कैमरे भी स्टेंडर्ड दिए जा सकते हैं, साथ ही डिस्प्ले, डिजाइन और स्टोरेज के मामने में यह स्मार्टफोन Oppo Reno 10X की तरह ही हो सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 फीसद तक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *