हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 03 महिलाओं की मौत

हरिद्वार।  यूपी के मुजफ्फरनगर शहर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली।  हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की मारुति इक्को कार टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर एनएच-58 पर सड़क किनारे खेत में पलट गई। यह हादसा रतनपुरी थाना क्षेत्र में सठेड़ी कट के पास हुआ। बताया गया कि यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ है। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें कान्ता पत्नी सुभाष गुर्जर निवासी बनगांव थाना तरावां जिला आजमगढ़, हेमा पत्नी रॉकी एवं राकेश पत्नी नामालूम निवासीगण गांव बबकपुर थाना सरधना मेरठ सहित तीन महिलाओं की मौत हुई। जबकि मुकेश पत्नी सुंदर, विशाल पुत्र सुंदर, शिखा पुत्री रॉकी, राहुल पुत्र सिकंदर निवासीगण बबकपुर सरधना मेरठ और सुभाष पुत्र टेबुराम, अंशिका पुत्री सुभाष निवासीगण बनगांव थाना तरावां आजमगढ़ और इक्को कार चालक मोहन पुत्र मेवाराम निवासी सरधना मेरठ सहित सात अन्य घायल हुए। घायलों को मेरठ एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *