TVS Victor और Bajaj Platina ने ली भारतीय बाजार में एंट्री, जानें इनके फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली । TVS Motor Company ने हाल ही में अपनी 110 सीसी वाली Victor 110 मोटरसाइकिल को Combined Braking System (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम-CBS) के साथ लॉन्च किया है। नए नियमों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें Synchronised Braking System (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम-SBT) शामिल किया है। वहीं, दूसरी ओर Bajaj Platina 100 KS CBS की भी भारतीय बाजार में एंट्री हुई है। Bajaj Auto ने अपनी इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर को शामिल किया है। आज हम आपको इन दो बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर

परफॉर्मेंस

  • TVS Victor में पावर के लिए मौजूदा 110 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 3-वाल्व वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Platina 100 KS CBS में पावर के लिए 102सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन

  • TVS Victor के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल स्प्रिंग सीरीज सस्पेंशन लगा है।
  • Bajaj Platina 100 KS CBS के फ्रंट में 135 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 110 मिलीमीटर का सस्पेंशन लगा है।

ब्रेकिंग

  • एंट्री लेवल TVS Victor में 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक में ज्यादा ट्रिम्स का विकल्प दिया गया है।
  • Bajaj Platina 100 KS CBS के फ्रंट में 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

फीचर्स

  • TVS Victor के फीचर्स की बात करें, तो इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हजार्ड लाइट्स और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • नई Bajaj Platina 100 KS CBS में ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड फिटमेंट, ड्यूल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग और नाइट्रॉक्स एब्जॉर्बर्स और स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), ब्लैक एलॉय व्हील्स, और ब्लैक ग्रेब रेल दिए गए हैं।

कीमत

  • TVS Victor CBS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,682 रुपये है, जो 57,662 रुपये तक जाती है।
  • Bajaj Platina 100 KS CBS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,500 रुपये है। Platina 100 Kick Start CBS, 6905 सस्ती है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *