केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा है कि गली-मोहल्ले तक सीमित देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक्सीलेंस ऑफ स्पोर्ट्स पोटर्ल तैयार करेगी। लोग इस पर प्रतिभाशाली बच्चों का वीडियो बनाकर बायोडाटा सहित भेज सकते हैं। ऐसे बच्चों की प्रतिभा को खेल प्राधिकरण (साइ) में निखारकर उन्हें होनहार खिलाड़ी बनाया जाएगा। गोयल मंगलवार शाम मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई के 42वें वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि खेलोगे तो खिलोगे और इसी सूत्रवाक्य को साकार करने के लिए हम केंद्र व प्रदेश में खेलों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। हरियाणा सरकार राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल को खेल विश्वविद्यालय के तौर पर विकसित करेगी और केंद्र सरकार इसमें पूरी मदद करेगी। केंद्र सरकार मणिपुर में भी राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।