डोईवाला में आंधी तूफान से विद्युत लाइनें और पोल हुए क्षतिग्रस्त

डोईवाला। डोईवाला विकासखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों क्षेत्रों में तूफान व बारिश के चलते विद्युत लाइनों को भारी नुकसान हुआ। जिसके कारण कई घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप रही। डोईवाला, दूधली, माजरीग्रांट व रानीपोखरी क्षेत्रों में भी लाइनों के टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। विद्युत विभाग की टीम ने युद्ध स्तर पर तूफान से क्षतिग्रस्त लाइनों व विद्युत पोलो को बदल कर आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु किया।सोमवार दोपहर तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते कई जगह भारी भरकम पेड़ों के गिरने से विद्युत लाइनों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके कारण इलाके में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। ऊर्जा विभाग डोईवाला के अवर अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि माजरीग्रांट में 33 केवी की लाइन में फॉल्ट आया था।बुल्लावाला थर्ड में 200 मीटर  एलटी केबल लाइन क्षतिग्रस्त हुई। कुड़कावाला, चांदमारी, केशवपूरी बस्ती में भी लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कुछ विद्युत पोलों को भी भारी नुकसान पहुंचा। भानियावाला उपखंड  विद्युत कार्यालय के सहायक अभियंता एमएम बहुगुणा ने बताया कि रानीपोखरी बारूवाला में ब्रेकडाउन हुआ। कुछ लाइनों को नुकसान पहुंचा। माजरीग्रांट उपखंड कार्यालय के एसडीओ वेद प्रकाश गैरोला ने बताया कि  माजरी गांव क्षेत्र में विद्युत लाइनों पेड़ की जाने के बाद लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है।जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। विद्युत विभाग डोईवाला डिवीजन के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि खैरी, दुधली, बडकली, राम बाग मिस्सरवाला आदि क्षेत्रों में आंधी तूफान के चलते लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। माजरी ग्रांट की लाइनों के अलावा रानीपोखरी, डोईवाला आसपास क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त लाइनों को मौके पर पहुंचकर विभागीय टीम ने युद्ध स्तर पर ठीक कर चार बजे तक कई जगह विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ जगह छुटपुट कार्य बाकी है। जिन्हें देर शाम तक दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *