हरिद्वार। रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले कोहरे के चलते उज्जैनी और जनता रद्द रही, वहीं अब वाराणसी रेलखंड पर इंटर लॉकिंग की वजह से ट्रेनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते हावड़ा रूट की जनता, कुंभ, उपासना आदि ट्रेनें 15 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग तिथियों में रद्द की गई हैं। लंबी दूरी की इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ेगी।कोहरे के चलते पहले देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। करीब साढ़े तीन माह बाद दो अप्रैल से उज्जैनी और सात अप्रैल से जनता एक्सप्रेस के पुन: संचालन से यात्रियों को राहत मिली थी। हालांकि अब रेलवे प्रशासन ने दोबारा लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को मेगा ब्लॉक के चलते रद्द करने का निर्णय लिया है।स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि जनता एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 24 अप्रैल, हरिद्वार- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 16 से 23 अप्रैल जबकि देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 17 और 20 अप्रैल को रद रहेगी। बताया कि 14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस 17,19 और 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। वाराणसी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों का ट्रैफिक ब्लॉक उतरेटिया रेलवे स्टेशन से श्रीराज नगर के बीच लिया गया है।