देहरादून। लोकसभा चुनाव में चकराता क्षेत्र की 59 पोलिंग पार्टी मतदान कराने के चौबीस घंटे बाद दून पहुंचीं। सबसे आखिर में कांवाखेड़ा, अणु और चांजोई की पार्टी शाम पांच बजे तक पहुंची। इससे पहले 16 सौ पार्टियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थीं। पैदल चलने वाली 59 पार्टियों को एक किमी का सफर तय करने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया।देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र के 59 बूथ सड़क मार्ग से एक से 15 किमी की पैदल दूरी पर स्थित हैं। इन बूथों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी दो दिन पहले यानि नौ अप्रैल को रवाना हो गई थी। यहां मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टी देर रात को ही मशीनों के साथ वापसी को रवाना हो गई थी।सड़क मार्ग से एक से 15 किमी की दूरी तय करने में कई घंटे लग गए। पैदल दूरी तय करने के बाद पोलिंग पार्टी सड़क तक पहुंची तो यहां से करीब सवा 200 किमी सड़क का सफर कर स्पोर्टस कॉलेज पहुंची। त्यूणी क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट बीडी भट्ट ने बताया कि सबसे देरी से कांवाखेड़ा, अटाल, बुनियाला, अणु, चांजोई, आसोई, जखथान, बुराइला, बायला की पोलिंग पार्टी शुक्रवार शाम पांच बजे पहुंची। इन पार्टियों में शामिल जोनल मजिस्ट्रेट नवीन कंडपाल ने बताया कि उदावां के रास्ते में कई जगह बर्फ भी देखने को मिली।मतदान के बाद जनपद की सभी 1797 ईवीएम रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रावास में बने स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई हैं। डबल लॉक सिस्टम में बनाए गए 17 कमरों के स्ट्रांग रूम में विधानसभावार मशीनें रखी गई हैं। इनकी सुरक्षा में पैरा मिलिट्री, पीएसी और पुलिस की दो कंपनी सुरक्षा बल तैनात की गई हैं। सुरक्षा बल दो शिफ्टों में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।जनपद की दस विधानसभाओं में मतदान कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां शुक्रवार शाम पांच बजे तक दून पहुंच गई। पोलिंग पार्टियों ने चुनाव से जुड़ी सामग्री रायपुर में बनाए गए काउंटर में जमा कराई। इस दौरान अपने-अपने रिटर्निग ऑफिसर के पास ईवीएम जमा कराई गई।