असम पहुंचे हरीश रावत अजय भट्ट कार्यकर्ताओं से मिले

हल्द्वानी। चुनाव प्रचार की थकान के बाद प्रत्याशियों के साथ ही अब उनके समर्थकों के लिए आराम का समय है। परिणाम सवा महीने बाद आना है, ऐसे में उन्हें आराम का काफी समय मिल गया है। मतदान के अगले दिन सभी अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आए। शुक्रवार को भाजपाप्रत्याशी अजय भट्ट घर पर ही रहे, मगर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत असम पहुंच गए।मतदान के दूसरे दिन कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत सुबह चार बजे ही उठ गए थे। असम प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव होने के चलते वह सीधे असम रवाना हो गए। देवलचौड़ स्थित होटल से कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहां 11:30 बजे असम के लिए फ्लाइट पकड़ी। रावत शाम को असम पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा की और रंगिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित भी किया।भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने मुखानी स्थित अस्थायी आवास पर ही दिन बिताया और चुनाव प्रचार की थकान मिटाई। सुबह उनके उठने तक घर पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बीच-बीच में फोन से भी पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करते रहे। उन्होंने कार्यकताओं व राजनीतिक विश्लेषकों से क्षेत्रवार मतदान की स्थिति की जानकारी हासिल की।हरदा ने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद। शांतिपूर्ण, व्यवस्थित मतदान के लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। राजनीतिक दल, चुनावकर्मी, मीडिया और सबसे बढ़कर मतदाता बहुत-बहुत धन्यवाद के पात्र हैं।वहीं अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। आपका फैसला सुरक्षित है और मतगणना के बाद इसका खुलासा होगा। मैं उन मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे हक में मतदान किया। उन्हें भी जिन्होंने दूसरे उम्मीदवार को मतदान किया। मतभिन्नता ही लोकतंत्र की बुनियाद है। प्रथम चरण के मतदान के लिए भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *