आहमदाबाद। कांग्रेस के सभी पद्दों से इस्तीफा देनेवाले राधनपुर के विधायक अल्पेश ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान हरकत में आई है। अल्पेश को बिहार के सहप्रभारी पद्द से हटाने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियां करने पर खुलासा मांगा है। साथ ही कांग्रेस विधायक पद से आयोग्य घोषित करने को लेकर कानूनी सलाह भी ले रही हैगुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बताया कि अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा नहीं मिला है। कांग्रेस आलाकमान ने बिहार कांग्रेस के सहप्रभारी से अल्पेश को हटाकर अजय कंपूर को सह प्रभारी बनाया है और इस मामले पर एक रिपोर्ट मांगी है। अमित चावड़ा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर को इस सबंध मे नोटिस भेजकर खुलासा मांगा है। साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में एक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। कांग्रेस अल्पेश को विधायक के लिए आयोग्य घोषित करने के लिए कानूनी सलाह भी ले रही है।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय ठाकोर सेना के अल्टीमेटम के बाद राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर सहित ठाकोर समाज के तीन विधायकों ने कांग्रेस के सभी पद्दों से इस्तीफा दे दिया था। अल्पेश ठाकोर ने इस्तीफा देने के बाद बनासकांठा के ठाकोर निर्दलीय उम्मीदवार के सर्मथन में प्रचार शुरु किया है।