हल्द्वानी : रामपुर रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बैंक्वेट हॉल के आगे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। कार चालक नशे में धुत था। तीन लोगों की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दो दुल्हन के भाई व एक बैंक्वेट हॉल का सिक्योरिटी गार्ड है। घटना में कार में सवार एक युवक भी घायल हुआ है। घायलों का एसटीएच में उपचार चल रहा है। रामपुर रोड स्थित रुद्राक्षी बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात स्टोनले कंपाउंड नैनीताल निवासी रिटायर्ड नायब तहसीलदार महेश लाल की बेटी का विवाह था। बरात दिल्ली से आई थी। खाना खाने के बाद कई बराती व घराती रात को सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस के मुताबिक देवलचौड़ निवासी प्रदीप (21) पुत्र हेम चंद्र लोशाली भी एसटीएच के पास स्थित शाकुंतलम गार्डन में शादी में आया था। देर रात साढ़े 12 बजे देवलचौड़ की तरफ आ रही तेज रफ्तार आइ-20 कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद भगदड़ मच गई और वहां खड़े अन्य लोगों ने बैंक्वेट हॉल के भीतर घुसकर बमुश्किल जान बचाई। हादसे के बाद दुल्हन की मौसी के बेटे आशीष कुमार (22) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी दफरीन लॉज मल्लीताल नैनीताल, दुल्हन के मामा के बेटे आदर्श कुमार उर्फ अंशुल (23) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बालावाला देहरादून व बैंक्वेट हॉल के सिक्योरिटी गार्ड फार्म नंबर तीन डहरिया निवासी धर्मपाल (28), बालावाला देहरादून से शादी में शिरकत करने आए अनुज पुत्र दयाराम को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया।
कार में सवार देवलचौड़ निवासी प्रदीप भी घायल हो गया। वहीं, एसटीएच में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने आशीष, अंशुल व गार्ड धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील कुमार समेत बड़ी संख्या में फोर्स अस्पताल पहुंच गई। पुलिस की मानें तो कार सवार घायल प्रदीप नशे में होने की वजह से बार-बार बयान बदल रहा है। उसका कहना है कि गाड़ी में तीन-चार लोग सवार थे। गाड़ी वह नहीं चला रहा था। कार को कौन चला रहा था, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।