सबसे बड़ी ओपनर बनने के बाद बुरी तरह लुढ़की ‘कलंक’

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनने के बाद बुरी तरह लुढ़की कलंक को जनता ने ना कर दिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ का एक हफ्ता पूरा कर लिया है लेकिन कमाई 73 करोड़ ही हो पाई है l

अभिषेक वर्मन के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी कलंक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 7 वें दिन यानि इस मंगलवार को 3 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। कलंक को अब तक 73 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। फिल्म की कमाई की रफ़्तार बेहद ही सुस्त है और इस शुक्रवार से भारत में एवेंजर्स एंडगेम रिलीज़ हो रही है, जिसके क्रेज़ को देखते हुए कलंक का आगे बढना मुश्किल है और 100 करोड़ रूपये करना तो बहुत ही बड़ी चुनौती है

हाल तो ये हैं कि फिल्म 4000 स्क्रीन्स से शुरू हुई थी और अब 3700 स्क्रीन्स में सिमट कर रही गई है l इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया।

फिल्म में संजय दत्त, बलराज चौधरी के रोल में हैं तो माधुरी दीक्षित, बहार बेगम के l वरुण धवन ज़फर, अलिया भट्ट रूप, आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी और सोनाक्षी सिन्हा सत्य चौधरी के रोल में हैं । अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी कलंक, कहानी है 1945 के आसपास की है l एक रियासत में अपने सम्मान और रुतबे के लिए जंग, रिश्तों के बीच का जबरदस्त द्वन्द और हिन्दू-मुस्लिम एंगल के साथ अमर प्रेम की गाथा को कलंक में दिखाया गया है l फिल्म के गाने हिट हुए हैं, जिसमें कियारा आडवाणी और कृति सनोन का आइटम सॉन्ग भी शामिल है। बिना प्रचार लागत जोड़े के करीब 85 करोड़ रूपये में बनी कलंक फ्लॉप की तरफ़ बढ़ रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *