टिहरी। देवप्रयाग में भागीरथी नदी में डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति ने नदी में छलांग लगा दी। जिसमें दोनों बह गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह मेरठ से दो बाइकों पर पति-पत्नी अपने दो मित्रों के साथ देवप्रयाग पहुचे थे। इसमें मूल कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) निवासी राहुल (40 वर्ष) व दीपा (30 वर्ष) पत्नी राहुल हाल निवासी भोलारोड कृष्ण विहार, निकट कलावती पब्लिक स्कूल परतापुर मेरठ के साथ नहाने के लिए पुराने पुल के समीप भागीरथी तट पर पहुंचे, जबकि साथ चल रहे ललित पुत्र राम किशन व अमित पुत्र हरिकृष्ण निवासी घाट पांचली थाना परतापुर मेरठ देवप्रयाग बस स्टेशन पर फ्रेस होने रुक गये। दोनों करीब 15 मिनट बाद लगभग 250 मीटर आगे स्थित पुराने लाल पुल के पास पहुंचे। यहां उन्होंने दीपा को भागीरथी में फिसलते देखा व साथ ही उसके पति राहुल को उसे बचाने के लिये नदी में कूदते देखा।
पुलिस को उन्होंने बताया कि वह दंपती और उनके दो बच्चो के साथ बुधवार दोपहर मेरठ से ऋषिकेश के लिये रवाना हुये थे। इस बीच उनका देवप्रयाग घूमने की बात हुई। दम्पति द्वारा अपने 10 वर्षीय बेटे अथर्व व 8 वर्षीय बेटी अनन्या को बीती रात हरिद्वार में किसी संबंधी के यहां छोड़ दिया था और वह ऋषिकेश आ गए थे। जिसके बाद चारों गुरुवार सुबह देवप्रयाग के लिए बाइक से निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती की तलाश शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि रेस्क्यू टीम में एसआइ हाकमसिह तोमर, एसआइ सुधांशु कौशिक, एसआइ शाहिदा परवीन शामिल है। भागीरथी तट पर जहां ये घटना हुई वहां केंद्रीय जल आयोग द्वारा नदी का जल स्तर नापा जाता है। जिसके लिये केंद्रीय जल आयोग ने सड़क से भागीरथी नदी तक सीढ़िया बनायी है। इसका उपयोग स्नान के लिए नहीं किया जाता है। अनजाने में ही दंपती वहां नहाने के लिए उतर गये थे।