ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। चार बसों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। रविवार की रात करीब 11 बजे बस ट्रांजिट कंपाउंड में चंद्रभागा नदी किनारे टुल्लू पंप के समीप बस पार्किंग में अचानक आग लग गई। आग की बड़ी-बड़ी लपटे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आग पर काबू पाने के साथ ही फायर बिग्रेड तथा पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
बस अड्डा चौकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि आग लगने के कारण चार बसों को भारी नुकसान हुआ है। यह बसें हिमगिरी एक्सप्रेस, विश्वनाथ सेवा तथा लोकल रूट की बसें थी। उन्होंने बताया कि आग लगने से बस के अंदर सभी सीटें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है, जबकि बस की कई हिस्से व टायर भी पूरी तरह से जल गए हैं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं लग पाई है। इसके कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।