देहरादून। पेज थ्री मैगजीन की ओर से अचीवर्स अवार्डस का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। इसमें शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से 40 महानुभावों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्पीकर उत्तराखण्ड प्रेम चंद अग्रवाल व राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व बतौर विशिष्ट अतिथी राज्य मंत्री संस्कृति विभाग घनानंद व गायिक सोनिया आनंद मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी मौजूद अवार्डीज को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पुनीत भसीन ने कहा कि संस्था का इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से एक ही उद्देशय है कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालांे का सम्मान बना रहे जिससे उन्हेें आगे भी इसी तरह के कार्य करने की प्रेरणा मिलती रही।
इस अवसर पर एमएल जुयाल, अरविंद गुप्ता, शोभित गोयल, संजय चैधरी, अजय कुमारी, सिल्की जैन, रौनक जैन, अजय कुमार, पंकज होलकर, अवशीष सहगल, जेपी नौटियाल, नमित चैधरी, संजीव ठाकुर, पंकज आर्य, सूरज आर्य, वैभव राय, संजय गुप्ता, जीएस रावत, आर ए खान, एस एस रौतेला, पुष्पेंद्र अरोड़ा, मनु पंवार, सोनल वर्मा, नेशा शर्मा, मुकुल चंचल, राजीव महर्षी, मुकेश ठाकुर, राजीव महर्षी, मुकेश ठाकुर, योगेश तनेजा, नीतू लोहिया, महेंद्र अरोड़ा, अवतार सिंह, डा. प्राचि कंडवाल, डा. याशना बाहरी सिंह, रिया बाली, अनीता साहनी, परशुराम पाल, आशिमा लूथरा, रजनी सिंहा, रवेश कुमार व रमा गोयल, रिंकी कपूर, शिवानी कौशिक गुप्ता को सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व में सम्मानित की गई सभी महिला उद्यमियो को भी उनके आर्टिकल की प्रति देकर उन्हें पुनः सम्मान दिया गया।