नई दिल्ली । ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Flipkart Flipstart Days सेल की शुरुआत की है। इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने यह सेल Amazon के समर सेल की चुनौती में पेश किया है। आपको बता दें कि Amazon पर भी समर सेल 4 मई से शुरु हो रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Flipkart Flipstart Days सेल की बात करें तो यह सेल 1 मई से लेकर 3 मई के बीच आयोजित की जा रही है। इस सेल में आपको लैपटॉप, टीवी, हेड फोन्स एवं अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन डिस्काउंट ऑफर्स में बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को इस सेल में 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Flipkart के इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें इस सेल में Boat, Sony और JBL जैसे हेडफोन ब्रांड्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा पावर बैंक पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आप 500 रुपये की शुरुआती कीमत में पावर बैंक खरीद सकते हैं। अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो इस सेल में आपको Acer, HP, Dell, Asus जैसे कई ब्रांड्स के लैपटॉप पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इन प्रमुख ब्रांड्स के लैपटॉप आप Rs 13,990 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर एवं एक्सटेंड वॉरंटी जैसे ऑफर्स शामिल हैं।
लैपटॉप के अलावा स्मार्ट एलईडी टीवी, एलईडी टीवी पर भी 75 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन स्मार्ट टीवी में आपको Rs 17,499 की कीमत में Thomson का 40 इंच वाला फुल एचडी एलईडी टीवी ऑफर किया जा रहा है। मोबाइल एक्सेसरीज खरीदने वाले ग्राहकों को Rs 99 की शुरुआती कीमत में एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं। इसके अलावा चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर किया जा रहा है।