अप्रैल 2019 में लॉन्च हुई ये बेहतरीन बाइक्स, जानें खासियत

नई दिल्ली । Suzuki और Triumph की तीन ऐसी बाइक्स के बारे में हम आपको बताएंगे, जो अप्रैल 2019 में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में 2019 Suzuki Intruder, 2019 suzuki GSX-S750 और 2019 Triumph Speed Twin शामिल हैं। इन बाइक्स में दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। इसके अलावा इन बाइक्स में कई नए प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के सपेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

2019 Suzuki Intruder

  • कीमत- 2019 Suzuki Intruder की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- 2019 Suzuki Intruder में पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • ब्रेकिंग- इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS सेटअप दिया गया है।
  • सस्पेंशन- इसके फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

 

2019 Suzuki GSX-S750

  • कीमत- 2019 Suzuki GSX-S750 स्ट्रीट-फाइटर की एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- 2019 Suzuki GSX-S750 में पावर के लिए 749 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 81Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
  • सस्पेंशन- 2019 GSX-S750 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर USD Kayaba फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में एक 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टमेंट मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
  • ब्रेकिंग- इस बाइक में Nissin के एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) दिया गया है।

2019 Triumph Speed Twin

  • कीमत- 2019 Triumph Speed Twin की एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- 2019 Triumph Speed Twin में Thruxton R का हाई पावर 1200 सीसी इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,750 आरपीएम पर 96bhp की मैक्सिमम पावर और 4,950 आरपीएम पर 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • सस्पेंशन- 2019 Triumph Speed Twin में 41 मिलीमीटर कार्टिड्ज टाइप फॉर्क्स के साथ फ्रंट में 120 मिलीमीटर ट्रैवल और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड और 120 मिलीमीटर ट्रैवल के साथ ट्विन शॉक्स दिया गया है।
  • ब्रेकिंग और फीचर्स- Triumph Speed Twin के राइडिंग तकनीक की बात करें, तो इसमें ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रोड और रेन) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *