विरोध के बावजूद नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण

देहरादून। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आइएसबीटी से आशारोड़ी के बीच 60 से ज्यादा कच्चे और पक्के अतिक्रमण हटाए। इस दौरान लोगों ने टीम का विरोध किया। मगर, अवैध कब्जों की बाढ़ देख नगर निगम की टीम ने विरोध के बीच ही कब्जे हटाने की कार्रवाई जारी रखी। निगम की जेब्रा फोर्स ने करीब छह ट्रक सामान जब्त करते हुए कार्रवाई की। महापौर सुनील उनियाल गामा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। टीम जेब्रा फोर्स के साथ आइएसबीटी पहुंची। यहां पटेलनगर और क्लेमनटाउन पुलिस के साथ आने के बाद टीम ने चंद्रबनी चौक, मोहब्बेवाला, आशारोड़ी तक अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को कई जगह पर अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। जहां टीम के साथ स्थानीय लोगों की खूब नोकझोंक हुई। मगर, टीम ने फुटपाथ, नाली और सड़क तक फैले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। दुकानों पर जेसीबी गरजते देख कई व्यापारी खुद ही सामान हटाने लगे। टीम ने जिस तरह से एक के बाद एक अतिक्रमण हटाया, उससे व्यापारियों में कुछ स्थानों पर हड़कंप की स्थिति देखी गई। इस मौके पर नगर निगम के भूमि कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली, पटवारी राजेंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे। कुछ लोगों ने मांगा समय इस दौरान कई पक्की दुकानें भी अतिक्रमण की जद में आने पर व्यापारियों ने कोर्ट के दस्तावेज दिखाए। इस पर नगर निगम ने चार दिन का वक्त देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा। इसके बाद नगर निगम ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण ध्वस्त करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *