Nokia 4.2 को Galaxy M10 देगा टक्कर, जानिए कौन है बेहतर

नई दिल्ली । Nokia ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 4.2 लॉन्च कर दिया है। Nokia 4.2 के 3GB + 32GB वैरिएंट को भारत में Rs. 10,990 में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसके 2GB रैम वैरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया है। फोन को दो कलर्स ब्लैक और पिंक सैंड में ऑफर किया गया है। Nokia 4.2 कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर एक हफ्ते तक फोन की एक्सक्लुसिवली बिक्री की जाएगी। फोन सेल के लिए आज से उपलब्ध है। एक हफ्ते के बाद फोन कुछ रिटेल आउटलेट्स पर मई 14 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल सभी बड़े रिटेल आउटलेट्स पर देश में 21 मई से शुरू होगी। इसकी टक्कर में बाजार में Galaxy M10 मौजूद है। Galaxy M10 10000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में आता है। इसके बड़े मॉडल 2GB रैम/16GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7990 रुपये है। वहीं, 3GB रैम/32GB वैरिएंट की कीमत 8990 रुपये है। जानते हैं दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स के बार में:

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन्स: Nokia 4.2 में Waterdrop Style Notch के साथ फोन के टॉप और बॉटम में बड़े बेजल्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक, दोनों पर, 2.5D ग्लास दिया गया है। Nokia 4.2 के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Nokia 4.2, Android 9 Pie पर काम करता है। फोन में 5.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। Nokia 4.2 में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 439 SoC के साथ Adreno 505 GPU और 3GB रैम दी गई है।

कैमरा के मामले में फोन के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 400GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशन्स: इस फोन में 6.2 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में Waterdrop Notch दी गई है। M10 में 1.6 GHz Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB तक की रैम दी गई है। हैंडसेट में 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

फोन में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक दिया गया है। M10 रियर पर ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। M10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 8.1 Oreo के साथ आता है।

दोनों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर आप आसानी से कम्पेयर कर के अपने लिए बेहतर फोन का चुनाव कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *