देहरादून। गोवा का हॉलीडे पैकेज देने के नाम पर सेलाकुई के एक व्यक्ति से करीब 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में एसपी ग्रामीण से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।अनुज सिंघल निवासी सेलाकुई ने एसपी ग्रामीण को बताया कि उन्होंने मार्च में परिवार के साथ गोवा घूमने का प्लान बनाया। दून शहर स्थित एक ट्रेवल एजेंसी को गोवा आने-जाने का हवाई टिकट और गोवा में ठहरने के लिए होटल आदि के लिए 72500 रुपये का भुगतान किया गया। लेकिन जब वह परिवार के साथ बीते 31 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो ट्रेवल एजेंसी से फोन आया कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। मगर एयरपोर्ट कर्मियों ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई है।उन्होंने टिकट दिखाया तो एयरपोर्ट कर्मियों ने बताया कि इन पांच नामों से कोई सीट बुक नहीं है और टिकट भी फर्जी है। अनुज ने बताया कि वह दिल्ली में काफी परेशान हुए और वापस देहरादून आ गए। इधर, ट्रेवल एजेंसी की ओर से कुछ रकम खाते में लौटा दी गई और कुछ रकम का चेक दिया गया है। अनुज ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, अगर रकम वापस कर भी दिया तो भी अपराध तो हुआ है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए। एसपी ग्रामीण प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।