देहरादून। शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने मसूरी मार्ग पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। इस दौरान नाली व सड़क पर किया गया पक्का निर्माण व छज्जे तोड़ दिए गए। दो जगह टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन पुलिस बल के रहने मामला काबू में रहा।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने शहर में अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर चरणबद्ध ढंग से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पहले शहर के अंदरूनी मार्गों पर अभियान चलाया गया और अब बाहरी मार्गों पर अभियान चल रहा है।
निगम, जिला प्रशासन व पुलिस की टीम गत शाम मसूरी मार्ग पर आर्यन स्कूल के पास पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इसके बाद टीम ने डीआइटी कालेज तक सड़क व नाली पर किया गया पक्का निर्माण ध्वस्त किया। यहां कुछ लोगों ने घर के बाहर मेन रोड तक टाइलें लगाकर कब्जा किया हुआ था।
टीम ने जेसीबी ने टाइलें उखाड़ डाली। इसे लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया। इस दौरान टीम ने अवैध होर्डिंग व घरों के बाहर अवैध रूप से बने छज्जों पर भी कार्रवाई की। इस दौरान दो ट्रक माल जब्त किया गया। सड़क किनारे लगे फड़ और ठेलियों को भी जब्त किया गया। फुटपॉथ-सड़क पर रखा सामान भी टीम ने जब्त किया व कुछ लोगों का मौके पर चालान किया।
लोग भी कर रहे शिकायत
अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत के बाद अब शहर में लोग भी अपने समीप हुए अतिक्रमण और अवैध कब्जों की शिकायत कर रहे हैं। नगर निगम व जिला प्रशासन में रोजाना दर्जनों शिकायतें अतिक्रमण के बारे में आ रहीं। रिहायशी इलाकों में अतिक्रमण को लेकर सर्वाधिक शिकायतें आ रही हैं।