देहरादून।रायवाला स्थित सैनिक कॉलोनी में चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। एक पीड़ित उत्तराखंड पुलिस से सेवानिवृत्त दरोगा हैं, जबकि दूसरे गढ़वाल राइफल में तैनात हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।गत रात चोरों ने सैनिक कॉलोनी निवासी श्रीविलास बुटोला के घर के पीछे के दरवाजे की जाली काटी और फिर कुंडी खोलकर घर में दाखिल हुए। उस वक्त श्रीविलास अपने कमरे में सो रहे थे। चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी। इस बात की भनक श्रीविलास को नहीं लगी। वहीं चोरों ने दूसरे कमरे में आलमारी खंगाली और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब वह उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाकर उन्होंने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, पड़ोसियों ने दरवाजा खोला।उन्होंने देखा कि दूसरे कैमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई। श्रीविलास के मुताबिक आलमारी में रखी सोने की छह अंगूठियां, एक लॉकेट, एक नथ, एक मांग टिका, दो सोने के कड़े, पांच जोड़ी कुंडल, नौ जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी हुए हैं।उन्होंने बताया कि रात को वह करीब डेढ़ बजे शौच के लिए उठे थे, उस वक्त तक घर मे सब कुछ सामान्य था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को श्रीविलास अकेले थे। उनकी पत्नी किसी कार्य से कोटद्वार गई हुई थी, जबकि बेटा व बहु देहरादून में रहते हैं। बहु वहां पर ऊर्जा निगम में कार्यरत हैं।वहीं, इसी कॉलोनी की गली नंबर पांच में सरिता देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह रावत का घर भी चोरों ने खंगाल दिया। सुरेंद्र सिंह आसाम राइफल में तैनात है। वह परिवार सहित अपने मूल गांव एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे।घर लौटने पर उन्हें घटना का पता चला। सुरेंद्र मूल रूप से ग्राम पंचायत धामधार पोस्ट ऑफिस धामधार ब्लॉक रिखणीखाल पौडी गढ़वाल निवासी है। पुलिस ने घटनाओं की छानबीन शुरू कर दी है।