रुड़की।साइकिल चुराकर बेचने वाले युवकों में से एक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि उसका साथी घायल है। पुलिस ने मामले में तीन युवकों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।मामला रविवार देर शाम का है। दरअसल, बिझौली गांव निवासी शादाब की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बुचडी फाटक पर स्टेशनरी की दुकान है। शाम को दुकान के बाहर खड़ी उसकी साइकिल चोरी हो गई। खोजबीन के दौरान उसके परिचित काला नामक युवक ने बताया कि मिलापनगर निवासी दो युवकों विशाल और वसीम को उसने दुकान के पास देखा था, उसने उन पर साइकिल चोरी का शक जताया। इस पर शादाब और काला उनकी तलाश में निकल पड़े। मिलापनगर में उन्हें दोनों युवक घूमते हुए मिल गए। वह उन्हें पकड़कर दुकान पर ले आये। आरोप है कि यहां करीब 10-15 लोग और इकट्ठा हो गए। उन्होंने वसीम और विशाल को पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों से प्रहार कर दोनों को लहूलुहान कर फरार हो गए। पिटाई से वसीम बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए, हालात नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां सोमवार सुबह वसीम ने दम तोड़ दिया। वसीम की विवाहित बहन नईमा निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी।इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शादाब, उसके भाई शावेज और काला व कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये पता लगाया जाएगा कि मारपीट में कौन-कौन शामिल थे। फिलहाल शादाब और काला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल विशाल ने पूछताछ में जानकारी दी कि उन्होंने चुराई गई साइकिल मिलापनगर निवासी समीर को 270 रुपये में बेच दी थी। समीर के साइकिल बरामद कर ली गई है। चोरी के मामले में विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, खरीददा समीर फरार है।