वोल्वो बस से आइटीबीपी के डीआइजी का लैपटॉप चोरी

देहरादून।भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के पुलिस उपमहानिरीक्षक रविंद्र पांडे का लैपटॉप चोरी हो गया। वह वोल्वो बस से दिल्ली से देहरादून आ रहे थे। डीआइजी ने मंगलवार को पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।डीआइजी रविंद्र पांडे ने पुलिस को बताया कि वह वोल्वो बस से दिल्ली से देहरादून आ रहे थे। खतौली तक उनका बैग सुरक्षित था। इस बीच उनकी आंख लग गई और सुबह उठे तो देखा कि लैपटॉप चोरी हो चुका है। उन्होंने सीट के पास बैठे अन्य यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन चोर के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।सुबह देहरादून पहुंचने के बाद उन्होंने एसएसपी से मुलाकात की और पूरा घटनाक्रम बताते हुए तहरीर दी। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने से पुलिस टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना की जा रही है।डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के साकेत कॉलोनी से सुबह उचक्के ने घर से लैपटॉप उड़ा दिया। पारस मलिक निवासी लाल कोठी लेन नंबर चार, साकेत कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि घटना सुबह छह बजे की है। वह घर से पंद्रह-बीस मिनट के लिए बाहर गए, तभी किसी ने उनका लैपटॉप और उसके बैग में रखे अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए।पारस ने पुलिस को घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दी है, जिसमें चोर और उसकी बाइक दोनों साफ दिख रहे हैं। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *