ऋषिकेश।शातिर चोरों ने भोपाल और छत्तीसगढ़ से आए दो श्रद्धालु दंपती के पर्स व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इन चारधाम यात्रियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में पुलिस चौकी के समीप पहली घटना सुलभ शौचालय की है। सुबह करीब 5:15 बजे भिलाई छत्तीसगढ़ से बुजुर्ग दंपत्ति कैलाश (69 वर्ष) और रजनी चार धाम यात्रा के लिए यहां आए थे। शौचालय के समीप बैग रख कर दोनों भीतर चले गए।दो मिनट के बाद वापस लौटे तो बैग से पर्स गायब था। बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। इनके 20 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड व अन्य सामान पर्स में रखा था।पुलिस ने समीप स्थित रैन बसेरे के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा है। बुजुर्ग दंपत्ति ने सुलभ इंटरनेशनल के कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस संबंधित से पूछताछ कर रही है।दूसरी घटना यात्रा अड्डे में ही घटी। मनोहर विश्वकर्मा पुत्र पंचू और उनकी पत्नी बीना निवासी सुरई छाबड़ी थाना बिलारा मध्य प्रदेश चार धाम यात्रा के लिए यहां आए थे। प्रतीक्षालय के समीप उनके सामान के भीतर से किसी ने पर्स चुरा लिया। इसमें 5000 रुपये रखे थे। इस मामले की शिकायत भी पुलिस से की गई है।