देहरादून। खुड़बुड़ा क्षेत्र की फारेस्ट कॉलोनी में उपनल कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार उसका कुछ देर पहले पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जांच के बाद पता चलेगा कि उसने आग खुद लगाई या दुर्घटनावश लगी आग की चपेट में आ गया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।शहर कोतवाली के खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद ने बताया कि दोपहर में 100 नंबर पर कॉल आई कि फारेस्ट कॉलोनी में किसी मकान में आग लग गई है और एक आदमी झुलस गया है। मौके पर आसपास के लोगों से उसकी पहचान राकेश भट्ट पुत्री खीमानंद निवासी तिलक रोड फारेस्ट कॉलोनी के रूप में हुई।इस घटना से कुछ ही देर पहले उसकी पत्नी अशरफी देवी यह शिकायत लेकर चौकी आई थी कि उसका पति उससे रोज मारपीट करता है। राकेश को तुरंत एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी पत्नी और अन्य परिजन अस्पताल में ही हैं। पुलिस भी अस्पताल में तैनात है।राकेश का मजिस्ट्रेटी बयान भी ले लिया गया। परिजनों से जानकारी में सामने आया कि राकेश कुछ समय पहले तक 108 आपातकालीन सेवा में तैनात था। वह वन विभाग में उपनल कर्मी है। यह भी पता चला कि राकेश का काफी दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा है। घटना के समय भी दोनों कहासुनी होने की बात सामने आ रही है, बच्चे घर में नहीं थे।अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। राकेश के शरीर से पेट्रोल या केरोसिन की दुर्गंध भी नहीं आ रही है। जहां आग लगी थी, वहां से फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि आग किन कारणों से लगी।