ऋषिकेश। एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में छात्रों का रूझान बढ़ाने के लिए तमाम जतन कर रही है वहीं दूसरी और इन विद्यालय में छात्रों से बाल श्रम कराया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सरकारी मॉडल स्कूल लच्छीवाला डोईवाला में सामने आया है। इस मामले की शिकायत बाल संरक्षण आयोग, जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षाधिकारी से की गई है। शिकायत का संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।सरकारी मॉडल स्कूल लच्छीवाला डोईवाला में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता राजेश द्विवेदी निवासी कोठारी निवास मिस्सरवाला डोईवाला ने उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग, जिलाधिकारी, और मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर विद्यालय में बाल श्रम कराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता अभिभावक ने शिकायत के साथ संबंधित वीडियो भी उपलब्ध कराई है।अभिभावक राजेश द्विवेदी के मुताबिक विद्यालय में प्रात:काल प्रार्थना से पहले और दोपहर में अवकाश के वक्त विद्यालय में बाल श्रम कराया जा रहा है। बच्चों से सफाई कराई जाती है। यहां तक कि शौचालय की भी सफाई कराई जाती है। अभिभावक का कहना है कि इस तरह के कार्य से बच्चों में सरकारी विद्यालय के प्रति अरुचि बढ़ रही है। अध्ययन और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।