नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाला नमो टीवी अब डीटीएच प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आखिरी चरण का चुनाव प्रचार 17 मई को खत्म होने के साथ यह ऑफ एयर हो गया था।नाम नहीं बताने की शर्त पर एक भाजपा एक नेता ने बताया कि नमो टीवी को वास्तव में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रचार के लिए शुरू किया गया था। अब चूंकि चुनाव खत्म हो चुके हैं, इसलिए अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं रह गई है। बता दें कि नमो टीवी पर चुनाव संबंधी सामग्री के प्रसारण के चलते दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे नोटिस जारी किया था।हालांकि पार्टी का कहना था कि उसने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। अप्रैल में चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि नमो टीवी पर प्रसारित होने वाले सभी रिकार्डेड कार्यक्रम की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है। इतना ही नहीं आयोग ने आम चुनाव के पहले नमो टीवी के लांच होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से रिपोर्ट भी तलब की थी।