केदारनाथ रूट पर सेल्फी लेने के दौरान मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा पुल के पास सेल्फी लेते हुए पांव फिसलने से एक यात्री मंदाकिनी नदी में बह गया। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, एक अन्य यात्री छोटी लिनचोली के पास घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीआरएफ व पुलिस ने घायल यात्री का लिनचोली में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।जानकारी के अनुसार 22 मई की दोपहर शाहदरा (दिल्ली) निवासी प्रदीप पालीवाल (49) पुत्र रमेश पालीवाल गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा था। रामबाड़ा पहुंचकर वह मंदाकिनी नदी पर बने पुल के पास से नीचे उतरकर सेल्फी लेने लगा। इसी बीच असावधानीवश प्रदीप का पैर फिसला और वह सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरा।जब तक मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, नदी की तेज धारा उसे बहा ले गई। सूचना पर भीमबली में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ने डीएम व एसपी को घटना से अवगत कराया। साथ ही एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने भी रेस्क्यू शुरू कर दिया। प्रदीप का कोई पता नहीं चल पाया।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि नदी में बहे यात्री की खोजबीन की जा रही है। क्षेत्र में नदी संकरी घाटी से होकर बहती है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। ड्रोन कैमरे से भी खोजबीन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *