ऋषिकेश। विक्रम यूनियन मुनिकीरेती से जुड़े एक विक्रम चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुजरात के यात्री का खोया बैग लौटाया। यात्री व उसके साथियों ने विक्रम चालक की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।गुजाराज के गोदराज जिला निवासी किशोर पाठी 35 सदस्यीय दल के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। ऋषिकेश से मुनिकीरेती जाते वक्त किशोर पाठी का एक बैग विक्रम में ही छूट गया। कुछ देर बाद जब विक्रम चालक संजय चौहान का ध्यान बैग की ओर गया। उन्होंने बैग खोलकर देखा तो नोटों के कई बंडल, मोबाइल, चेकबुक, चश्मा व अन्य जरूरी कागजात थे।बैग में मोबाइल भी मिला जो कि बैटरी खत्म होने के कारण स्विच ऑफ हो गया था। चालक संजय ने यूनियन कार्यालय पहुंच कर मोबाइल चार्ज किया, जिसके बाद मोबाइल में सुरक्षित नंबरों पर संपर्क साधा। सूचना पर बैग स्वामी किशोर पाठी मुनिकीरेती स्थित विक्रम यूनियन के कार्यालय में पहुंच गए। जहां विक्रम चालक व यूनियन के अध्यक्ष फेरू जगवानी ने यात्री को बैग लौटा दिया।बैग सुरक्षित मिलने पर यात्री किशोर पाठी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किशोर पाठी ने विक्रम चालक संजय चौहान की ईमानदारी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के विषय में जितना सुना था आज महसूस भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह बैग के खो जाने के बाद वह वापस मिलने की उम्मीद छोड़ गए थे।