देहरादून। पारे की मार से बेहाल उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली हैं। मौसम में आए बदलाव से पारे ने गोता लगाया तो लोगों ने सुकून की सांस ली। रविवार को दिनभर बादल छाने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
शनिवार को प्रदेश में पारा बेचैन करने वाला रहा। देहरादून में यह 40.6 डिग्री तक पहुंच गया तो हरिद्वार में यह 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। ऐसे में लोगों की नजरें आसमान पर टिकी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार शाम से मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। पहाड़ी क्षेत्रो में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के भी आसार बन रहे हैं।