गुप्ता बंधुओं की शाही शादी की रस्में शुरू

देहरादून । औली में होने वाली गुप्ता बंधुओं के पुत्रों की शाही शादी में गढ़वाली रीति-रिवाजों का खास ख्याल रखा जाएगा। सोमवार को उत्तराखंडी लोकगायक प्रीतम भरतवाण के जागर से शादी समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद मांगल गीत गाए गए।

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में 20 जून को दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत और 22 जून को उनके भाई अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक का विवाह होना है। गुप्ता बंधुओं के पारिवारिक मित्र सुमित अदलखा ने बताया कि विवाह समारोह की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सुबह लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने जागर गाकर भगवान नृसिंह का आह्वान किया। इस दौरान गुप्ता परिवार के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे। बताया कि औली में विवाह समारोह के बाद नवदंपती समेत अन्य मेहमान दर्शनों के लिए त्रियुगीनारायण जाएंगे।

 

शाही शादी में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड से करीब 55 कलाकार औली पहुंच रहे हैं। सुमित ने बताया कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ, उर्वशी रौतेला, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्र समेत कई कलाकार इस शादी के गवाह बनेंगे। बताया कि गायक कैलाश खेर औली पहुंच चुके हैं और अभिनेता सलमान खान के भी शादी का हिस्सा बनने की संभावना है। हालांकि, उनके औली पहुंचने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

औली में इस शाही शादी में मेहमानों के जुटने का क्रम जारी है। सूफी गायक कैलाश खेर भी शादी समारोह में सुरों का जादू बिखेरने के लिए साथियों के साथ औली पहुंच चुके हैं। गांव में स्थानीय लोगों के भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें दूल्हे सूर्यकांत व शशांक गुप्ता के साथ पारिवारिक लोगों ने शिरकत की। विवाह समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रिसेप्शन के लिए क्लिप टॉप क्लब के सामने ग्लास हाउस भी बनाया गया है। जिसे सजाया गया है। विवाह स्थल पर मेहमानों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए सीएमआइ से डॉ. गीतिका के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *