NDA परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित, 7929 उम्‍मीदवार उतीर्ण

नई दिल्‍ली । संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनडीए और एनए 1 परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upscgovin पर जारी किया गया है उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

परीक्षा में 7927 उम्मीदवार उतीर्ण हैं जो सर्विसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (SSB) इंटरव्‍यू के लिए जाएंगे। रिजल्ट (UPSC NDA 2019 Result) पीडीएफ फॉर्म में हैं जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है उनके नाम लिस्ट में दिए गए हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को NDA के 143वें कोर्स और NA के 105वें कोर्स में प्रवेश मिलेगा जो 2 जनवरी 2020 से शुरू होने जा रहा है।एनडीए रिजल्‍ट के 15 दिनों के भीतर उम्‍मीदवारों के मार्क्‍स कमीशन द्वारा रिलीज किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया

परीक्षा में हिस्‍सा लेने वाले उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू या पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्‍मीदवारों को अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *