देहरादून । सास के घर आने पर एतराज करने से शुरू हुए झगड़े ने कलह का रूप अख्तियार कर लिया। पत्नी का आरोप है कि इससे नाराज उसके सिपाही पति ने उसे जमकर पीटा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया। मामले में पत्नी ने कैंट कोतवाली में सिपाही पति पर मुकदमा दर्ज कराया है।
कैंट इंस्पेक्टर नदीम अतहर ने बताया कि तरसेम कौर पुत्री हरजीत सिंह निवासी हिमालयन कॉलोनी शेखपुर गडू थाना नजीबाबाद बिजनौर की शादी गुरमीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी ग्राम अहमदपुर ग्रांट थाना बहादराबाद हरिद्वार से फरवरी 2015 में हुई। गुरमीत उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद वह कैंट कोतवाली क्षेत्र में किराये के मकान में आकर पति के साथ रहने लगी। बीते 27 अप्रैल को उसे बेटा पैदा हुआ। बेटे की देखभाल के लिए तरसेम की मां देहरादून आ गई। करीब एक महीने तक रहने के बाद वह वापस लौट गईं। तरसेम ने तहरीर में कहा कि मां के लौट जाने के बाद गुरमीत ने आपत्ति की, कि उसकी मां यहां क्यों आई थी। इस बात को लेकर दोनों का झगड़ा शुरू हुआ। आरोप है कि इसके बाद गुरमीत ने तरसेम की पिटाई कर दी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। इलाज के दौरान पता चला कि पिटाई से तरसेम के कान का पर्दा फट गया। तरसेम ने मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।