अनुसूचित जाति की युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मसूरी । अनुसूचित जाति की किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को मसूरी पुलिस ने शनिवार तड़के कैम्पटी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

बता दें, कि गुरुवार देर शाम कैम्पटी पेट्रोल पंप के पास एक किशोरी बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कैम्पटी अस्पताल ले गई। होश आने पर उसने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को कमल सिंह बिष्ट और एक युवती ने गुरुवार को दिन में मसूरी बुलाया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि मसूरी में कमल ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की कोशिश की। मामले में मसूरी पुलिस ने आरोपित कमल सिंह बिष्ट के खिलाफ छेड़खानी, एससीएसटी एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टिहरी जिले में अनुसूचित जाति के उत्पीडऩ की लगातार दो घटनाएं सामने आने के बाद जब गुरुवार को फिर से अनुसूचित किशोरी के उत्पीड़न की घटना हो गई तो टिहरी पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। टिहरी पुलिस बैकफुट पर जाती दिखाई दी और कह दिया कि घटना देहरादून जिले की है। जबकि असलियत यह थी कि किशोरी कैम्पटी में पेट्रोल पंप के पास पड़ी मिली थी, तो टिहरी के कैम्पटी थाना क्षेत्र में पड़ता है। बता दें कि इससे पूर्व जौनपुर ब्लॉक के कैम्पटी थाना क्षेत्र में बीती 26 अप्रैल को शादी समारोह में अनुसूचित जाति के युवक जितेंद्र दास की कुछ सवर्णों ने जमकर पिटाई कर दी थी। पांच मई को जितेंद्र की देहरादून के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से सात ग्रामीणों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बीती 30 मई को कैम्पटी थाना क्षेत्र में ही अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *