पंचायत चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की जरूरत : अजय भट्ट

ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को शुरू हुई। प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्य समिति का उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के भीतर भाजपा संगठन को जो मत प्रतिशत हासिल हुआ है उसे पंचायत चुनाव में बरकरार रखना होगा।पंचायत चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा 6 जुलाई से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। 40 दिन तक चलने वाले इस अभियान का समापन 11 अगस्त को होगा। 11 अगस्त को हल्द्वानी और देहरादून में बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। हमें मलिन बस्तियों में ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। क्योंकि इस वर्ग का व्यापक समर्थन भाजपा को मिला है। कार्यसमिति में सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा, पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, कबीना मंत्री यशपाल आर्य, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, मनोहर कांत ध्यानी, महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई,पुष्कर सिंह धामी, विशन सिंह चुफाल, आदि शामिल हुए हैं। दोपहर बाद सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यसमिति में आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *