अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मानसिक रूप से बीमार महिला की मौत

रामनगर (नैनीताल)। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मानसिक रूप से बीमार महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन शव को पैतृक गांव लेे गए।

जिला पंचायत सदस्य सुरजीत सिंह शनिवार तड़के अपनी पत्नी के साथ कंदला गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। उन्होंने गुरुद्वारे के सामने सड़क पर महिला का शव पड़ा देख सूचना पीरूमदारा चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल रवि कुमार सैनी और पीरूमदारा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी को भिजवा दिया गया। कुछ देर बाद स्याल्दे ब्लॉक जिला अल्मोड़ा के ग्राम खड़कू भनरिया सुरईखेत निवासी विनोद बिष्ट पीरूमदारा चौकी में पहुंचा तो उसने कपड़े, हाथ के कड़े को देखकर शव की शिनाख्त अपनी 28 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी के रूप में की। उसने बताया कि सरस्वती मानसिक रूप से बीमार थी। वह इलाज के लिये पत्नी को दिल्ली ले जा रहा था। इसके लिए वह शुक्रवार रात वह अपनी पत्नी को लेकर ग्राम राजपुरा थारी निवासी रिश्तेदार गुलाब सिंह के घर आया था। वहीं से रात करीब एक बजे उसकी पत्नी निकल गई और सुबह उसकी मौत की खबर मिली। उनका नौ वर्षीय बेटा सौरभ दादी के साथ गांव में ही है। चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *