चार धाम यात्राः 45 दिनों में 7 लाख 34 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग। ये बाबा केदार के प्रति आस्था ही है कि धाम में इस साल शुरू हुई यात्रा के केवल 45 दिन में ही पूरे सीजन के तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच गए। इस वर्ष सिर्फ 45 दिनों में 7 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। जबकि बीते वर्ष पूरे यात्राकाल में 732241 धाम श्रद्धालु पहुंचे थे। जून माह में यात्रा ने नया कीर्तिमान बनाया है। इस दौरान उम्मीद से कई गुना श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। शनिवार को केदारनाथ में आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। 9 मई से शुरू भगवान आशुतोष के बारह ज्योतिर्लिंगों में ग्यारहवें केदारनाथ धाम की यात्रा कपाटोद्घाटन में  9 मई को 6680 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। यात्रा के 12 वें दिन बाबा केदार के दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख पार हुई।

इसके बाद 21 मई से यात्रा ने जो रफ्तार पकड़ी, वह जून के पहले पखवाड़े तक बनी रही। बीकेटीसी के आंकड़ों पर गौर करें तो कपाट खुलने के बाद मई माह के 23 दिनों में जहां 259018 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में बाबा के दर्शन किए। वहीं, इस माह के 22 दिनों में ही 4 लाख 76 हजार से अधिक श्रद्धालु धाम में मत्था टेक चुके हैं, जो नया रिकार्ड है। जून का महीना केदारनाथ यात्रा के लिए कई नई सौगातें लेकर आया। इस दौरान जहां एक दिन में सर्वाधिक 36179 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर जहां यात्रा में नया अध्याय जोड़ा। वहीं, लगातार पांच दिनों तक दर्शनार्थियों की संख्या 30 हजार से अधिक बनी रही। आस्था का ऐसा सैलाब इससे पूर्व कभी भी केदारनाथ में नहीं उमड़ा था। बीकेटीसी के कार्यधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि आए दिन मौसम खराब होने के बाद भी इस वर्ष यात्रा उम्मीदों से कई गुना अधिक रही है। पूरे यात्रकाल में दस लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। समिति की आय में भी बीते वर्ष की अपेक्षा अभी तक पंद्रह फीसदी का इजाफा होने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *