स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देने की आरोपित महिला गिरफ्तार

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देने की आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में दून अस्पताल के कंसलटेंट सर्जन डॉ. वाईएस थपलियाल ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था।

 विदित है कि पिछले वर्ष सीएमओ के हस्ताक्षर से कुछ लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए थे। इस पर पीड़ितों ने सीएमओ दफ्तर में हंगामा करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय सीएमओ रहे डॉ. वाईएस थपलियाल के हस्ताक्षरयुक्त नियुक्ति पत्र पीड़ितों को दिए गए थे। इसके तत्कालीन सीएमओ व वर्तमान में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कंसलटेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन वाईएस थपलियाल ने मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके नाम को बदनाम कर रहे हैं। उनकी ओर से ऐसा कोई भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इसमें नीलम रावत नाम की महिला का नाम सामने आया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन वह लगातार फरार चल रही थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपिता को लक्खीबाग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपिता की पहचान नीलम रावत पत्नी कुलदीप निवासी ग्राम गौना बडकोट उत्तरकाशी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपिता को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *