उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष पद के लिए दोबारा हुआ मतदान

नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष पद के लिए 25 जून को फिर से मतदान हुआ। हाईकोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश और चुनाव अधिकारी बीसी कांडपाल ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर इस पद पर दोबारा मतदान हुआ। छह मई को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिवक्ता सुरेंद्र पुंडीर को 10 और रुड़की निवासी सुखपाल सिंह को 9 मत मिले थे। कुल 21 मत थे और दो मतों को लेकर विवाद था। एक मत में सुखपाल के आगे एक्स के बाद एक लिखा था। दूसरा मत रोमन में एक लिखने से उसे गिनती में शामिल नहीं किया गया। चुनाव अधिकारी जस्टिस कांडपाल ने अपर चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता वीबीएस नेगी और काउंसिल सचिव विजय सिंह से राय के बाद एक्स के साथ एक लिखे मत को रद्द घोषित कर दिया।

उन्होंने दूसरे मत को विवादित बताते हुए पूरे मामले को बार काउंसिल को भेजने का फैसला लिया। प्रत्याशी सुखपाल ने सुप्रीमकोर्ट के स्तर से इस प्रकार के विवाद सुनने के लिए गठित ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की।  ट्रिब्यूनल ने बार काउंसिल उत्तराखंड के अध्यक्ष पद के चुनाव को रद्द किया। इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 25 जून को दोबारा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *